Pujya Swamiji and Sadhvi Bhagawatiji Visit former President of India Shri Ram Nath Kovind in Delhi

Aug 28 2022

Pujya Swamiji and Sadhvi Bhagawatiji Visit former President of India Shri Ram Nath Kovind in Delhi

Calling him “not a former but an unprecedented President of India,” HH Param Pujya Swami Chidanand Saraswatiji and Pujya Sadhvi Bhagawati Saraswatiji paid a visit to Shri Ram Nath Kovindji in Delhi, surprising him with the Green Gift of the Himalayas, a sacred Rudraksh sapling.

“You did,” shared Pujya Swamiji, “an important job of making Indians living abroad proud by calling them the cultural ambassadors of India. And, you kept the relationship between India and other nations alive. During my travels abroad, I saw that the warmth you always convey continues even today. You were a vital participant in the Make in India, Digital India, and Start-up India programmes, as well as other national initiatives under the leadership of the Hon’ble Prime Minister. Your tenure as the President of India was wonderful and remarkable.”

During the visit, Pujya Swamiji announced that Parmarth Niketan is organizing a camp to make Uttarakhand a “Disabled Girl-child Free Uttarakhand” by providing new technology prosthetics to all of the disabled girls of the state so that they can live their lives with self-respect and dignity.

परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी, साध्वी भगवती सरस्वती जी ने पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी से दिल्ली में की भेंटवार्ता

ऋषिकेश, उत्तराखंड यात्रा की स्मृतियों को याद करते हुये प्रदेश की समृद्धि, हिमालय और गंगा की संस्कृति को जीवंत बनाये रखने, दिव्यांग बालिका मुक्त उत्तराखंड़ आदि विषयों पर हुई चर्चा

ऋषिकेश, 29 अगस्त। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी, जीवा की अन्तर्राष्ट्रीय महासचिव साध्वी भगवती सरस्वती जी ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी से दिल्ली में भेंटवार्ता की। स्वामी जी और साध्वी जी ने हरित भेंट रूद्राक्ष का पौधा भेंट कर उनका अभिनन्दन किया।

स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि श्री कोविंद जी पूर्व नहीं बल्कि अभूतपूर्व राष्ट्रपति है जिन्होंने अनेक नूतन आयामों को जन्म दिया। आपने विदेश में निवास कर रहें भारतीयों को अपने देश भारत का सांकृतिक दूत बताकर उन्हें गौरवान्वित करने का महत्वपूर्ण कार्य किया।

माननीय कोविंद जी ने भारत और अन्य राष्ट्रों के मध्य जो संबंध है उनको जीवंत बनाये रखने हेतु अद्भुत कार्य किये। मेरी विदेश यात्रा के दौरान मैने देखा की वह गर्मजोशी आज भी बरकरार है। माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में संचालित मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया और दूसरे राष्ट्रीय कार्यक्रमों में आपने महत्त्वपूर्ण भागीदार की भूमिका निभायी। भारत के राष्ट्रपति के रूप में आपका कार्यकाल अदभुत और विलक्षण रहा।

स्वामी जी ने कहा कि हम परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश माँ गंगा के पावन तट पर उत्तराखंड को दिव्यांग बालिका मुक्त उत्तराखंड़ बनाने हेतु एक शिविर का आयोजन कर रहे हैं। हमने निश्चय किया है कि ‘अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस’ के अवसर पर राज्य की सभी दिव्यांग बालिकायें जो दुर्भाग्यवश विकलांग हैं; पीड़ित हैं उन्हें नई तकनीक से बने कृत्रिम अंग प्रदान करने की योजना बनायी जा रही हैं ताकि वे आत्मसम्मान और गरिमा के साथ अपना जीवन जी सकें।

माननीय श्री रामनाथ कोविंद जी ने विगत वर्ष 28 और 29 नवम्बर, 2021 को गंगा आरती में सहभाग और परमार्थ निकेतन के आध्यात्मिक वातावरण में रात्रिविश्राम की उन सुखद अनुभूतियों और स्मृतियों को याद किया।

स्वामी जी और साध्वी जी ने हिमालय की हरित भेंट रूद्राक्ष का पौधा भेंट कर श्री कोविंद जी का अभिनन्दन किया।

Share Post