हनुमान जी स्पेशल | Self Realisation with Sadhvi Bhagawati Saraswati Ji | कौन है हनुमान जी? | Sanskar
कौन है हनुमान जी और कैसी है उनकी छवि, आइये जानते है साध्वी भगवती सरस्वती जी से… हनुमान जी भगवान शिव के 11वें रुद्रावतार, सबसे बलवान और बुद्धिमान माने जाते हैं। रामायण के अनुसार वे भगवान राम व माता जानकी के अत्यधिक प्रिय हैं। इस धरा पर जिन सात मनीषियों को अमरत्व का वरदान प्राप्त है, उनमें बजरंगबली भी हैं। हनुमान जी का अवतार भगवान राम की सहायता के लिए हुआ। इन्होंने जिस तरह से राम के साथ सुग्रीव की मैत्री कराई और फिर वानरों की मदद से राक्षसों का मर्दन किया, वह अत्यन्त प्रसिद्ध है। राज अनाड़ी जी द्वारा लिखा गया तथा प्रेम मेहरा के सुरों से सजा ये अद्भुत गीत “जो बजरंगी नहीं होते” सुनकर हो जाइए आनंदित।
Hanuman is one of the central characters of the Hindu epic Ramayana. He is an ardent devotee of Rama and one of the chiranjivis. According to Hindu legends, Hanuman was born to mother Anjana and father Kesari. Hanuman is also called the son of the deity Vayu (Wind god) because of legends associated with Vayu’s role in Hanuman’s birth.