International Yogini Award Ceremony and Conference
ऋषिकेश, 12 फरवरी। परमार्थ निकेतन में इन्टरनेशनल योगिनी अवार्ड सेरेमनी और काॅन्फ्रेन्स का शुभारम्भ हुआ। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी, जीवा की अन्तर्राष्ट्रीय महासचिव साध्वी भगवती सरस्वती जी, श्री प्रतापचन्द्र सारंगी जी, मेंबर आफ पार्लियामेंट उड़ीसा, महामंडलेश्वर श्री नृसिंगदास जी, लोक कला संस्कृति संरक्षण से श्री निर्मल रतनलाल वैद्य जी, संस्थापक ईडुजी डा आर एच लता जी और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। दो दिवसीय इन्टरनेशनल योगिनी अवार्ड और काॅन्फ्रेन्स के प्रथम दिन विश्व के अनेक देशों और भारत के विभिन्न राज्यों से आयी योगिनी...