परमार्थ निकेतन में पर्यावरण संरक्षण हेतु धर्मगुरूओं का महासंगम
परमार्थ निकेतन में पर्यावरण संरक्षण हेतु धर्मगुरूओं का महासंगम परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी, अन्तर्राष्ट्रीय महासचिव जीवा, साध्वी भगवती सरस्वती जी, वॉश विशेषज्ञ यूनिसेफ, इन्डिया, मारिजे ब्रोखुइजसेन, अंतर्राष्ट्रीय भजनसुखसेवा मिशन, स्वामी सर्वानन्द सरस्वती जी, अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय महावीर जैन मिशन आचार्य विवेक मुनि जी, स्वामी सुशील जी, राष्ट्र मन्दिर के संस्थापक अजय भाईजी, बौद्ध धर्मगुरू, देहरादून वेन खेंपो कोंचोक रंगडोल, प्रबंधक हेमकुण्ड साहिब गुरूद्वारा, ऋषिकेश सरदार दर्शन सिंह जी, ब्रह्मकुमारी आश्रम, ऋषिकेश आरती जी और अन्य धर्मगुरूओं ने किया सहभाग दीप प्रज्वलन के साथ विचार मंथन का शुभारम्भ और राष्ट्रगान...